नई दिल्ली, मई 29 -- पंजाब किंग्स की हालत पहले क्वॉलीफायर में पतली रही। शशांक सिंह के रूप में छठवां विकेट गंवाने के बाद पंजाब ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाज को बुलाना पड़ा। इसके बाद मुशीर खान को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। मुशीर के पास चांस था कि वह मुश्किल हालात में पंजाब किंग्स के लिए हीरो बन जाते। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। सिचुएशन के विपरीत मुशीर ने शुरू से ही आक्रमण की रणनीति अपनाई। लेकिन यह रणनीति उनके लिए घातक साबित हुई। मुशीर खान मात्र तीन गेदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि गेंदबाजी में मुशीर ने मयंक अग्रवाल को आउट करके एक विकेट चटकाया। पंजाब की टूट गई उम्मीदेंपंजाब किंग्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। उम्मीद थी कि प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह बड़ी पारी खेलकर टीम...