बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- मुश्किल : बाढ़ की भेंट चढ़ी फसल, दोबारा करनी पड़ रही धनरोपनी करायपरसुराय की पांच पंचायतों के अन्नदाताओं की टूटी कमर किसानों ने कहा, खेती करने के अलावा नहीं है कोई दूसरा उपाय फोटो 29करायपरसुराय01 - करायपरसुराय के नेसरा गांव में धान की रोपनी करतीं महिलाएं । बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। गुलरिया बिगहा के पास टूटे तटबंध की मरम्मत होने के बाद बाढ़ की मार से कराह रहे करायपरसुराय प्रखंड के किसानों को थोड़ी राहत मिली है। खेतों से धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। दस दिनों में दो बार बाढ़ की त्रासदी झेल चुके कुछ किसानों ने फिर से हिम्मत जुटायी है। दोबारा धान की रोपनी करने में जुट गये हैं। हालांकि, किसानों को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या धान का बिचड़ा का जुगाड़ करना है। लाचारी ऐसी कि अपने सगे संबंधियों क...