अयोध्या, मई 3 -- अयोध्या। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या इनकी घर से स्कूल तक का सफर मुश्किलों का होता है। यह अपने साधनों से स्कूल जाती हैं या बस और आटो या अन्य साधनों से। करीब 60 प्रतिशत महिलाओं का स्कूल आना जाने का सहारा बसें, आटो या अन्य कोई साधन होता है। लेकिन इस सफर के दौरान उन्हें बसें मिलने और अन्य तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। इनका मानना है कि अगर विभागीय स्तर पर हर ब्लॉक में एक-एक बसें हर रूट के लिए चलायी जाएं तो सुरक्षा और सुविधा दोनो मिल जाएगी। कार्यस्थल पर रहकर ही कार्य करने का प्रयास किया जाए तो इतने कम डीए में कमरे का मिल पाना एवं स्थानीय क्षेत्र में किराए के मकानों का अभाव होने के कारण यह भी संभव नहीं। स्कूल तक पहुंचने वाले सम्पर्क मार्गो...