प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था हंसवाहिनी की ओर से शनिवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर राजेंद्र शुक्ल सहज ने कविता झुक गया जो सर तुम्हारा, धड़ बचाकर क्या करोगे, मुश्किलों में देश हो तो घर बचाकर क्या करोगे..प्रस्तुत कर देशभक्ति को आवाज दी। कवि दिनेश दिग्गज ने कविता नगद से मिलेंगे न उधार से मिलेंगे, चलने के तरीके संस्कार से मिलेंगे..प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। कवि उपेंद्र पांडेय ने कविता सरहदों पर न्योछावर कर के खुद को बस कहा इतना, तिरंगा खुद लिपटकर नेह दे आराम क्या होगा..प्रस्तुत की। योगेश झमाझम राम कैलाश पाल प्रयागी, नजर इलाहाबादी जितेंद्र जल...