प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं मुश्किलों में काम करती हैं और वो बच्चियों के लिए रोल मॉडल होती हैं। यह बात सीडीओ हर्षिका सिंह ने विकास भवन सरस सभागार में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सीडीओ ने कहा कि किसी भी लड़की या महिला को छेड़छाड़ या असुरक्षा की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरंत कॉल करना चाहिए। सीडीओ ने महिला ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्य को सराहा। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमल यादव ने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि लक्ष्य 2047 के सशक्त निर्माण में नारी शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वप...