फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोकसभा चुनाव की चल रही सरगर्मी के बीच दावों और वायदों में ही मतदाताओं को उलझाया जा रहा है। मगर वर्षों से प्रतीक्षित जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी की गंभीरता नहीं जाग रही है। छपाई, जरदोजी और आलू जैसे प्रमुख उद्योगों की नगरी के लोगों को दिल्ली जाना मुश्किल हो रहा है। प्रयागराज से जो कानपुर और फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली को ट्रेन चलती है उससे जिले के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। फर्रुखाबाद कहने को तो जरी जरदोजी और छपाई में देश दुनिया में अपनी पहचान बनाये हैं। आलू की बंपर पैदावार में भी यहां का नाम जाना पहचाना है। मगर कनेक्टिविटी के अभाव में यहां के उद्यमी और व्यापारी मन मसोस कर रह जा रहे हैं। दिल्ली को जो ट्रेन प्रयागराज से संचालित होती है वह किसी काम की नहीं है। भिवानी के रास्ते ...