गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला संवाददाता जिला मुख्यालय के खड़ियापाड़ा स्थित बज्मे रब्बानी एजुकेशनल फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर में विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और डीएसई नूर आलम खां ने छात्राओं से सीधी बातचीत की। दोनों पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा,अनुशासन और आत्मविश्वास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताते हुए मार्गदर्शन दिया। मौके पर एसडीपीओ यादव ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली मुश्किलें कोई रुकावट नहीं,बल्कि हमें मजबूत बनाने का जरिया होती हैं। हर समस्या अपने साथ समाधान लेकर आती है,बस उसे देखने का नजरिया होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार का डर मन में न रखें,क्योंकि कोशिश छोड़ देना ही असली हार है। जो व्यक्ति कठिनाइयों से भागता है,उससे सफलता भी हमेशा दूर रहती है। पढ़ाई के इस दौर मे...