लखनऊ, अगस्त 13 -- तालकटोरा इलाके के बाथम चौराहे पर जालसाजों ने एक बुजुर्ग महिला को मुश्किलें दूर करने के झांसे में लेकर उनके टॉप्स पार कर दिए। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। राजाजीपुरम क्षेत्र के एफ ब्लॉक निवासी बुजुर्ग जाहिरा मंगलवार को दुकान पर सामान लेने जा रही थीं। जाहिरा के मुताबिक इस बीच बाथम चौराहे के पास उनके करीब एक जालसाज आया और बताया कि वह अजमेर से आया है। उसे अस्पताल जाना है। इसी बीच दूसरा जालसाज आया और कहा कि तुम दोनों लोग परेशान हो। तुम्हारे घर में समस्याएं चल रही हैं। पैसे दो तो तुम्हारी समस्या अभी दूर कर दूंगा। पहले वाले जालसाज ने अपने पास से पैसा निकालकर दूसरे जालसाज को दिया। इस पर जालसाज ने 10 हजार रुपये कपड़े में लपेटकर बुजुर्ग जाहिरा को दे दिया और उनसे चालीस कदम आने को कहा। वापस आने पर बुजुर्ग जाहिरा से पैसे लेकर उसको...