उत्तरकाशी, अगस्त 11 -- प्रशासन के दावों से इतर जमीनी हकीकत देखें तो धराली तक सड़क मार्ग खुलने में अभी कम से कम तीन से चार दिन का समय और लग सकता है। फिलहाल स्थिति ये है कि लिम्चागाड़ गंगनानी से धराली पहुंचने में आपदा प्रभावितों को अभी करीब 30 से 35 किमी की दूरी पैदल उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर पार करनी पड़ रही है। टीम हिन्दुस्तान ने ग्राउंड जीरो पर लिम्चागाड़ गंगनानी से धराली तक पैदल दूरी तय कर स्थिति का जायजा लिया। लिम्चागाड़ में बीआरओ की ओर से बनाया जा रहा बैली ब्रिज का रविवार रात को पूरा हो पाया। यह पुल आवागमन के लिए खुल गया है, लेकिन आगे भी रास्ता मुश्किलों भरा है। हालांकि पुल पर आवागमन शुरू हो जाने के बाद करीब 10 किमी दूरी कम हो गई। इस दौरान बीच के रास्तों में कुछ गाड़ियां फंसी हुई हैं, इनमें सफर किया जा सकता है, लेकिन पेट्रोल-डीजल खत्...