सीतापुर, अप्रैल 7 -- तंबौर, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला शीर्ष टोला में एक विशाल गंगा-जमुनी मुशायरे का आयोजन जीनियस स्कूल में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सभासद संघ अध्यक्ष सुयश श्रीवास्तव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुशायरे समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देते हंै। अध्यक्षता कुंवर आलोक सीतापुरी ने की। संचालन निर्भय निश्चल ने किया। मुशायरे में विंदु प्रभा, गीता किशोर, रामकिशोर श्रीवास्तव, शिवम् सिंह सुंदरम, गुलजार खैराबादी, हबीब गौहर सहित स्थानीय शायरों हफीजुल्ला हैदर, आदाब हुसैन, अख्तर जिया, फारूक अब्दुल्ला ने अपनी रचनायें सुनाईं। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए शायरों ने मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया। इस मौके पर नसीम नेता, मो. जियाउल हक, आजम अंसारी, शमीम एडवोकेट, यसीर गौरी, राधेश्याम नाग, टीपू सुल्तान आदि मौजूद ...