मेरठ, जून 11 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के मोहल्ला मोमिन अंसार में सोमवार देरसांय आयोजित मिनी मुशायरे में शायरों ने कलाम पेश कर जमकर वाहवाही लूटी। नाते नबी के साथ मिनी मुशायरे का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हकीम माजिद और संचालन हाफिज कामिल ने किया। मुशायरे में हकीम माजिद हकीम ज़मीर ने कलाम पेश किया चांद में एक बूढ़ी अम्मा हमको आती थी नजर, चांद का दीदार हम यूं रात भर करते रहे, यूनुस वफा ने पढ़ा मैं जब घर से कमाने के लिए बाहर निकलता हूँ, मेरे बच्चों के मायूसी से चेहरे टूट जाते हैं। इसरार क़ुरैशी ने पढ़ा वह मेरे गम में शामिल है मेरा हमदर्द है लेकिन, न जाने क्यों उसे मेरी खुशी अच्छी नहीं लगती, महताब आलम ने कलाम इस तरह पढ़ा गिर गया पानी बुढ़ापे के लरजते हाथ से, बेटा गुस्सा कर रहा है और मां खामोश है, शाहिद हसन शाहिद ने अपना कलाम पेश करते हुए कह...