सहारनपुर, अक्टूबर 25 -- सुल्तान फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार की शाम आनंद बाग कॉलोनी में ऑल इंडिया मुशायरे का भव्य आयोजन किया गया। मुशायरे में देशभर से आए नामचीन शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम से समाइनों का दिल जीत लिया। महफिल में इंसानियत, मोहब्बत और एकता का संदेश गूंजता रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य भाजपा रामू चौधरी तथा बेहट नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान ने किया। शमा रोशन हाजी मोहम्मद सुहैल ने की और निजामत की जिम्मेदारी आसिम काकोरवी ने निभाई। मुशायरे की शुरुआत उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल बेहटवी की नात-ए-पाक से हुई। इसी दौरान उनकी पुस्तक बाम-ओ-दर का विमोचन भी किया गया। शायर मोहन मुंतजिर ने पढ़ा "हमें सोने का एक पिंजरा दिखाकर, हमारे पर कतरना चाहते हो।" वहीं आलमी शायर बिलाल सहारनपुरी का शेर "पहले हर आदमी इंसान हुआ करता ...