मुरादाबाद, जून 25 -- साहित्यिक संस्था बज्मे सुखन ने फराज अकादमी पीपलसाना में आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया। इसमें विभिन्न शहरों से आए कवियों और शायरों ने हिस्सा लिया। मुशायरे की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गई। हाजी अमीर हुसैन ने शमा को रोशन किया। इसके बाद शायर नूर कादरी ने नात पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद मुशायरे में काव्य पाठ का दौर शुरू हुआ। युवा शायर शुभम कश्यप ने पढ़ा कि 'किसी का चाहने वाला किसी से दूर न हो, मुहब्बतों में हलाला हराम होता है। वहीं मनोज वर्मा 'मनु ने कहा कि, 'जमीं पे पांव फलक पे निगाह याद रहे, मियां बुजुर्गो की ये भी सलाह याद रहे। शायर मुरसलीम जख्मी ने कहा कि, 'सर कटाना तो हम जानते हैं, सर झुकाने की आदत नहीं है। हापुड़ से आए शायर अशोक साहिब ने कहा कि 'आदमी को हर कदम ...