अलीगढ़, मई 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता बारगाहे अदब अलीगढ़ के तत्वावधान में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन अनूप शहर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हुआ। काव्य संग्रह जरा आहिस्ता चल का विमोचन किया गया। शायरों ने अपनी-अपनी नज्म से समा बांध दिया। शायर एवं पार्षद मुशर्रफ हुसैन महजर के नेतृत्व में नसीम नूरी ने कार्यक्रम आयोजित किया। मुशर्रफ हुसैन महज़र के काव्य संग्रह जरा आहिस्ता चल का विमोचन ए रहमान और अतिथियों ने किया। शायर मलिक ज़ादा जावेद को बारगाहे अदब की ओर से मलिक ज्यादा मंजूर अहमद अवार्ड 2025 और शहरयारे अदब का टाइटल भी प्रस्तुत किया गया। जश्ने मुशर्रफ हुसैन मेजर में महज़र आज़र सियानवी अवार्ड 2025 भी प्रस्तुत किया गया। मलिक ज़ादा जावेद फसीह चौधरी, सैफ बाबर, मुशर्रफ चौधरी, राशिदा बाकी हया, मैराज निशात, मुशर्रफ महज़र डॉ. उवैस जमाल शम्सी, डॉ. मु...