मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बूढ़ी गंडक के दायें तटबंध की मरम्मत की जरूरत बताते हुए जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को लिखे पत्र में डीएम ने मुशहरी हाट से लेकर दरधा गांव तक कई जगहों पर तटबंध की जर्जर हालत का जिक्र किया है। साथ ही इन जगहों पर जर्जर स्थिति के कारण तटबंध की सुरक्षा पर खतरा बताया है। डीएम ने लिखा है कि तटबंधों की स्थिति जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में भी बाधा हो रही है। इसलिए इनका सुदृढ़ीकरण एवं मरम्म आवश्यक है। इसके अलावा तटबंध पर बनी सड़क का कालीकरण भी किया जाना जरूरी है ताकि मानसून के समय आसपास बसे लोगों को आवागमन का अतिरिक्त साधन मिल जाए। इसके पहले मुशहरी के सामाजिक कार्यकर्ता देवदत्त कुमार और पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह...