मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलालों की दखलअंदाजी की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने यह आदेश मुजफ्फरपुर में आमलोगों से शनिवार को मिली शिकायत के बाद दिया। वे शनिवार को उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने इसकी जांच के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह को निर्देश दिया था। इस पर अपर मुख्य सचिव ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एक पखवाड़े के भीतर मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन से मांगी है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम...