मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- - टांके लगाने के बाद डॉक्टर ने दिया इंजेक्शन - तबीयत बिगड़ने परिजन ले गए दूसरे अस्पताल - वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर चौक पर रविवार की शाम मेडिकल स्टोर पर सूई देने के बाद प्रह्लादपुर निवासी प्रवीण महतो के पुत्र जिगर कुमार (10) की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को मेडिकल स्टोर के सामने रखकर जमकर बवाल काटा। सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान चौक पर अफरातफरी मची रही। मामला बिगड़ता देख चिकित्सक लालबाबू पासवान भाग गए। आक्रोशित लोग चिकित्सक पर गलत सूई देने से बच्चे की मौत का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानेदार रंजीत कुमार गुप्ता, जिला पार्षद प्रियदर्शिनी शाही, मुखिया उदय चौधरी, सरपंच महेश राम ने ...