मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मुशहरी थाने के मोहमदपुर कोठी के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाइक की ठोकर से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका मौत हो गया। उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के तेतरा आशानंद गांव के नरेश राम के पुत्र 15 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। मेडिकल ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। किशोर के परिजनों ने पुलिस को बताया सौरभ सड़क पार कर सामान लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने ठोकर मार दी और भाग निकला। मेडिकल में इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...