मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- बोचहां। मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई के ससुराल गई विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले को लेकर विवाहिता ने पास के एक मोहल्ले के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें चकअब्दुल रहमान गांव के दो युवकों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि ऑटो से उतरकर गांव जा रही थी। इसी दौरान दोनों युवकों ने पकड़ लिया। झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दोनों भाग गए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...