मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुशहरी। थाना क्षेत्र की रोहुआ पंचायत की छोटी कोठियां में रानी देवी (35) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रानी के पिता मोती सहनी दहाड़ मारकर रोने लगे। मुशहरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि महिला के गले में फंदे का निशान है और जीभ पर जख्म है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...