मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुशहरी। थाना क्षेत्र के चकअहलेदाद गांव स्थित रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने बंधन बैंककर्मी से एक लाख 30 हजार रुपये छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दोनों बदमाश मनियारी थाना क्षेत्र की तरफ भाग गए। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि एक लाख 30 हजार रुपये छिनतई की बात सामने आयी है। बैंककर्मी ने आवेदन नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...