मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुशहरी, हिसं। पीएचसी में बुधवार को इलाज कराने आए मरीज को एक्सपायरी सिरप दे दिया गया। शुक्रवार को जलालपुर निवासी 72 वर्षीय मारकंडे झा पीएचसी में दवा वापस करने आए तो काउंटर पर मौजूद कर्मी ने बदलने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि तेज खांसी के साथ दम फूलने की शिकायत पर वे बुधवार को मुशहरी पीएचसी की ओपीडी में पुर्जा कटाकर चिकित्सक से दिखाया। चिकित्सक ने तीन दवाएं लिखीं, जिसमें काउंटर पर लेवोसाल्बुटामोल टैबलेट नहीं रहने के कारण उन्हें लेवोसाल्बुटामोल सिरप दे दिया गया। मारकंडे झा ने बताया कि दवा लेकर जब घर पहुंचे तो पोता ने दवा देखकर बताया कि यह सिरप अगस्त 25 को ही एक्सपायर हो चुका है। पीएचसी के फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार ने एक्सपायरी दवा का स्टॉक होने से इनकार किया है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति ने बत...