बेगुसराय, अगस्त 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिध। गौड़ा 2 पंचायत के मुशहरी गांव में एक नवजात एवं उसकी मां की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों एवं मृतका की मां उर्मीला देवी ने बताया कि मुशहरी गांव में पांच वर्ष पूर्व ही उसकी बेटी नीतू कुमारी की शादी हुई थी। रविवार को नीतू को बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने की सूचना मिली। जब तक वे लोग बेगूसराय पहुंचे। उसके ससुराल वालों ने उसे लेकर कहीं चले गए। ससुराल वालों को फोन करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन सभी का फोन बंद आ रहा था। आनन फानन में वे लोग मुशहरी पहुंचे। यहां नवजात और उसकी मां को मृत पाया। धीरे धीरे ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए। इस संबंध में पुलिस ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि रविवार की देर रात उन्हें जानकारी मिली की मुशहरी में एक महिला की लाश है। पुलि...