सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- परसौनी। प्रखंड क्षेत्र की देमा पंचायत के मुशहरी गांव स्थित बागमती पुरानी धार में पुल निर्माण का कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। पुल निर्माण कार्य की प्रगति से आजादी के 79 साल बाद अनुसूचित जाति दलित बस्ती के लोगो का सपना साकार होते दिख रहा है। इससे प्रखंड के लोगो मे खुशी की लहर है। पुल निर्माण में पाया का निर्माण को लेकर गुरुवार को संवेदक द्वारा स्थल पर तकनीकी प्रक्रिया के तहद मिट्टी जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही डायवर्सन बनाने को लेकर स्थल को चिन्हित किया जा रहा है। अब वह दिन दूर नही जब लोग पुल के रास्ते शिवहर जिले के कुम्मा, धनकौल, शितलापट्टी आदि गांव का परसौनी से मात्र दस मिनट में दूरी तय कर सकेगा। पुल निर्माण में लगे संवेदक के साइड इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न ...