मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुशहरी प्रखंड के तीन वर्षीय बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है। हालांकि, बच्चे को उसके परिजन बिना डिस्चार्ज कराए ही एसकेएमसीएच से लेकर चले गए। बच्चे के रिकार्ड में लामा लिखा गया है। बच्चे को एक मार्च को एईएस के लक्षण के आधार पर एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। चार मार्च को बच्चा लामा हो गया। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई जिसमें एईएस की पुष्टि हुई। इससे पहले बीते माह फरवरी में पारू और कुढ़नी के एक-एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हो चुकी है। तीनों बच्चों में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया पाया गया है। उधर, बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी बच्चे में एईएस के लक्षण दिखें तो बिना देर किए उसे अस्पताल लाया जाए। एसकेएमसीएच के...