मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। छपरा मेघ पंचायत के बंकुल गांव में बीते मंगलवार की रात मिथिलेश कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में उसके चाचा सोहन महतो के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें अंशु कुमार, अनुज कुमार, परम राम शर्मा उर्फ चिंटू, रंजीत कुमार उर्फ टीआई एवं निशांत कुमार शामिल है। सोहन महतो ने पुलिस को बताया कि बंकुल में रंजीत कुमार उर्फ टीआई के यहां पूजा और भोज का आयोजन था। भतीजा भोज खाने गया था। निशांत कुमार एवं अंशु के यहां मिथिलेश का पैसा बाकी था। मांगने पर अनुज कुमार ने अंशु कुमार को पिस्तौल दी। उसके बाद मिथिलेश के सीने में गोली मार दी। कार से शहर स्थित निजी अस्पताल में ले जाकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है। सभी ...