मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचसी से 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया। पातेपुर के तुरियापुर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उसका ससुराल बेदौलिया में है। उसकी पत्नी अंशु कुमारी गर्भवती थी और अपने मायके रह रही थी। सुबह पांच बजे प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल के लोग पीएचसी ले गए। वहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उसके बाद प्रसूता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉ. नीलू कुमारी की अनुपस्थिति में नर्स गूंजा कुमारी ने छोटा ऑपरेशन किया। इस बीच बच्चा फंस गया और उसकी मौत हो गई। हंगामा की सूचना पर पहुंचे हॉस्पिटल के मालिक ने पानी पत्नी को पानी चढ़ाने की बात कहकर चले गए। नर्स ग...