नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में शतक ठोका। यह उनके करियर का 13वां मगर बेहद खास शतक है। दरअसल, यह शतक उनके 100वें टेस्ट मैच में आया, जिसने इसे यादगार बना दिया। मुशफिकुर इसी के साथ 100वें टेस्ट में शतक ठोकने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में अभी तक कोई भारतीय अपना नाम नहीं जोड़ पाया है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों समेत भारत के 12 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें कई गेंदबाज भी शामिल है, मगर कोई 100वें टेस्ट में शतक नहीं ठोक पाया है। यह भी पढ़ें- रूट मिटाना चाहेंगे ये कलंक; पोंटिंग को पछाड़ने पर होगी नजरें, सचिन नंबर-1 खैर, मुश...