प्रयागराज, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. ज्ञानप्रकाश यादव ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 445 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों ने 249 अभ्यर्थियों का चयन किया। अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रतिभागियों से कहा कि कार्य करने के लिए यदि घर से दूर रहना पड़े तो इसमें हिचक नहीं होनी चाहिए। यह परिवर्तन व्यक्ति के व्यक्तित्व में विकास करता है एवं जीवन में अग्रसर करता है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक राजीव कुमार यादव, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...