पिथौरागढ़, अक्टूबर 13 -- पिथौरागढ़। मुवानी भण्डारीगांव के पास 15 जुलाई 2025 को हुई मैक्स जीप दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि नहीं मिली है। सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि देवलथल तहसील में मुवानी भण्डारीगांव के पास 15 जुलाई 2025 को एक वाहन दुर्घटना हुई। अभी तक पीडित परिवारों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को दस-दस हजार रुपये मुआवजा के रूप में मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...