पिथौरागढ़, मार्च 18 -- राजकीय महाविद्यालय मुवानी में समान नागरिक संहिता को लेकर कार्यशाला हुई। मंगलवार को कार्यशाला में बोलते हुए प्राचार्य डॉ.गिरीश पंत ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लागू होने से अब विवाह, तलाक तथा संपत्ति के कानून सभी के लिए समान होंगे। 26 मार्च 2010 के बाद जिसका विवाह हुआ है उन्हें अपने विवाह का पंजीकरण अनिवार्य रूप से यू.सी.सी. में करना होगा। इस दौरान यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण करने की प्रक्रिया को बताया। इस दौरान राजकमल किशोर,डॉ.सुधीर कुमार,डॉ.संजीव कुमार,डॉ.रुपेश कुमार,डॉ.नीमा जोशी,भावना,धर्मेंद्र सिंह,अंशुल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...