पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय मुवानी में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्राचार्य डॉ.जीएस पंत ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए वहीं छात्र प्रवेश ले सकते हैं जिन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की वेबसाइट से प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है। छात्र-छात्राओं को मूल अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित घोषणा, शपथ पत्रों के साथ महाविद्यालय आने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...