नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- बीते कुछ दिनों से ईरान की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं जहां बीते तीन साल में देश का सबसे बड़ा जनआंदोलन शुरू हो गया है। राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने का मिला। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों और लोगों के बीच झड़पें भी हुई हैं। पिछले 2 दिनों से हालात और बिगड़े हैं। सोमवार 29 दिसंबर को तेहरान और मशहद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कई जगहों पर टकराव देखने को मिला। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया है। सेंट्रल तेहरान में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। सोशल मीडिया पर कई विडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें तेहरान के ग्रैंड बाजार के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में...