हरिद्वार, अगस्त 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। मनसा देवी सीढ़ी मार्ग पर हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस प्रशासन ने हर साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले मुल्तान जोत महोत्सव को भी सशर्त अनुमति दी। यह महोत्सव तीन अगस्त को होगा। शुक्रवार को सीसीआर सभागार में पुलिस प्रशासन और मुल्तान जोत महोत्सव के आयोजकों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस ने मुल्तान जोत महोत्सव के लिए कई प्रतिबंध लगाए और शोभा यात्रा का रूट प्लान भी बनाया। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए कि हर साल की तरह मुल्तान जोत महोत्सव में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या को सीमित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...