मेरठ, अगस्त 6 -- टीपीनगर के मुल्ताननगर में दिन निकलते ही कुछ बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को घेरकर हमला कर दिया और लूटपाट की। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे की बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। मुल्ताननगर निवासी जितेंद्र कुमार ट्रांसपोर्टर और ट्रक भी चलाते हैं। हिमाचल से जितेंद्र कुमार मंगलवार अलसुबह चार बजे मुल्ताननगर आए थे। उन्हें साथी ने मुल्ताननगर में मुख्य रोड पर छोड़ा था, जहां से पैदल ही घर के लिए जा रहे थे। जितेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान एक स्कूटी और दो बाइकों पर आए छह बदमाशों ने हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट करते हुए गले की चेन तोड़ ली। विरोध करने पर तमंचे की बट से वार किए।...