मुरादाबाद, जून 21 -- तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्ष भगवान शरण माथुर के अलावा मौजूद सदन के अधिवक्ताओं ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें तय किया गया कि अधिवक्ता मुल्जिमों की पैरवी करने के लिए सर्किल के किसी थाने में नहीं जाएंगे। शनिवार को अध्यक्ष भगवान सरन माथुर, सचिव अनोद सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में बोलते हुए कहा कि बार एसोसिएशन बिलारी का कोई भी सदस्य अधिवक्ता मुल्जिमों की पैरवी करने के लिए सर्किल के किसी थाने में नहीं जाएगा। यदि नियमों का उल्लंघन करते हुए अधिवक्ता पाया गया, तो पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने में कोई अड़चन बार पैदा नहीं करेगी। किसी भी थाने का पुलिस सिपाही, होमगार्ड, अधिवक्ता उसके विरुद्ध एसएसपी से शिकायत करेंगे। वहीं एक दिन पूर्व अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में अध्यक्ष भगव...