सीतापुर, मई 23 -- खैराबाद, संवाददाता। स्थानीय दरगाह हाफिजिया अस्लमियां में 180वें पांच दिवसीय उर्स के पांचवें और अंतिम दिन हाफिज असलम मियां अलैहिर्रहमा के 126वें कुल शरीफ के बाद समापन हो गया। उर्स में सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों ने शिरकत करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उर्स में दरगाह के मीर कव्वाल गुफरान अहमद, फरीद खैराबादी, अनस फिरोजाबादी, शबीह खैराबादी ने सूफियाना कलाम पेश किया। इस अवसर पर सज्जादगान में शोएब मियां, सैय्यद अजीजुल हसन रिजवी मदनी मियां, सैय्यद गयास मियां, मौलाना हाजी सैय्यद अजहर मियां चिश्ती, एजाज हसन खान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरकान मियां ने कहा कि हमें अपने मुल्क व पड़ोसियों से मोहब्बत और हमदर्दी रखनी चाहिए। नमाज की पाबंदी करना फर्ज है। उर्स में बड़ौदा गुजरात, हैदराबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र ...