बरेली, जुलाई 1 -- क्योलड़िया। गांव में स्थित हजरत ख्वाजा सूफी जलालुद्दीन हसन शाह इस्हाकी अहमदी हसनी जहांगीरी का 15 व सालाना तीन रोजा उर्स बड़ी शानौ-शौकत के साथ मनाया गया। रविवार की शाम हल्का ए जिक्र शरीफ के बाद महफिलें शमा कब्बाली का प्रोग्राम हुआ। सोमवार को बाद नमाजे फजर कुरान खानी हुई इसके बाद दरगाह पर चादरो का जुलूस निकला गया। कुल शरीफ शुरू हुआ। उलेमाओं ने बुजुर्गों की शान में तकरीरें की इसके बाद कुल शरीफ की फातिहा हुई। इसके बाद कब्बालो ने रंग पढा और लंगर तकसीम किया गया। उर्स हजरत ख्वाजा सूफी शमशुल मियां इस्हाकी के नेतृत्व में मनाया गया। इसमें दौरान सूफी नवाब मियां, सूफी अकबर हुसैन, सूफी अबरार बजाज, सूफी लियाकत हुसैन, सूफी ताजुद्दीन, सूफी मोहम्मद अजीज, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद ओवैस, गुल अहमद, डंपी सिद्दीकी, मोहम्मद आशिक, इश्तियाक अहमद आद...