संभल, मार्च 6 -- रमजान के माह में अकीदतमंदों के इबादत का सिलसिला जारी है। लोग दुआ में मुल्क का अमन और चैन मांग रहे हैं। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर दिन इफ्तार की तैयारियों के लिए खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में खासकर खाने-पीने की चीजों की मांग बढ़ गई है। लोग दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार की तैयारियों में जुट जाते हैं। रमजान में फलों की मांग सबसे ज्यादा रहती है। इफ्तार में खजूर, केले, सेब, अंगूर और तरबूज जैसे फलों की खरीदारी तेजी से हो रही है। इसके अलावा सूखे मेवे, शर्बत और अन्य पारंपरिक खाद्य पदार्थों की भी जमकर बिक्री हो रही है। शहर के बाजारों में शाम होते ही रौनक बढ़ जाती है। सब्जी मंडी, फल बाजार और किराना दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग रमजान के खास पकवानों के लिए मसाले, आटा, चने, दाल...