लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हजरत मखदूम शाहमीना के पांच दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का समापन बुधवार को हुआ। आखिरी दिन नमाज अस्र के बाद कुल और दुआ हुई। जिसमें मुल्क में अमन व भाई चारा कायम रहने की दुआ की गई। पीरजादा शेख शाकिर अली ने कहा कि खिदमत खल्क ही हजरत मखदूम शाहमीना का मिशन था। शाहमीना दुआ से भी आने वाले को नवाजते थे और जरूरत भी पूरी करते थे। उन्होने कहा कि शाहमीना का रास्ता अमन व शांति का था। हमें भी उसी रास्ते पर चलना चाहिए। पांच दिवसीय उर्स मुबारक में प्रदेश के तमाम जिलों से आए जायरीन शामिल हुए। इस मौके पर पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई, पीरजादा शेख फाखिर अली मिनाई, मौलाना असलम मिनाई, खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई, कारी मोहम्मद अजमल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...