गंगापार, जून 7 -- क्षेत्र में बकरीद भाईचारे के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक वस्त्रों में ईदगाह पहुंचे। शनिवार सुबह सैदाबाद स्थित शाही मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। अकीदतमंदों ने दुवाओं में मुल्क में अमन-ओ-शांति और इंसाफ कायम हो, मुल्क की सरहदों और सलामती के दुश्मनों से हिफाजत हो, बीमारों को शिफा और परेशान हाल लोगों को राहत देने की इल्तिजा की गई। फिलिस्तीन में जुल्म झेल रहे मासूमों, भूख-प्यास से जूझ रहे बच्चों और औरतों की राहत के लिए दुआ की गई। दुश्मनों के नेस्तनाबूद होने और मजलूमों को सब्र और राहत मिलने की कामना की गई। मुल्क में अमन, इंसाफ और भाईचारा कायम रहे। मजलूमों को सब्र और पूरी दुनिया में इंसानियत को फतह हासिल हो। हिंदू समाज के लोगों ने भी अपन...