कानपुर, जनवरी 25 -- अल-जामियतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस, गद्दियाना में रविवार को जश्न ए तकमील कुरआन का आयोजन खदीजतुल कुबरा हॉल में हुआ। यहां मुल्क की खुशहाली और तरक्की के साथ मिल्लत की सलामती के लिए दुआएं की गईं। महफ़िल की सरपरस्ती ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के क़ौमी सदर मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने की। मेहमान-ए-खुसूसी शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि हमें इल्म जरूर हासिल करना चाहिए। यहां सैयद खुर्शीद आलम, मौलाना मुबारक हुसैन अशरफी, हाजी अरबी हसन, हाजी आरिफ अशरफी, हाजी रसूल बख़्श, लाल मोहम्मद शमशाद गाजी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...