मुरादाबाद, जून 12 -- क्षेत्र के ग्राम स्योंडारा स्थित हजरत बाबा सदरूद्दीन रहमतुल्ला अलेह उर्फ दादा मियां के 31 वें उर्स का बुधवार देर रात विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उर्स के उद्घाटन के बाद सभी अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की, खुशहाली और अमनो अमान के लिए दुआएं भी की । दादा मियां के उर्स के मुबारक मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिला जहां मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू भाइयों ने भी चादरपोशी कर एकता की मिसाल कायम की। उर्स के मुबारक मौके कव्वाल फरीद चिश्ती कव्वाल, जोया वारसी कव्वाल ने कव्वाली सुनाई। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कपिल राज ,सुमित यादव,डॉ विजय यादव, अवधेश यादव, जगमोहन सिंह प्रधान, प्रिंस यादव, आसिफ शादाब उर्फ बंटी, हाफिज शमसुद्दीन, मौलाना अमीर अहमद खा, हमशाद खान, अफजाल हाफिज, ...