फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- नूंह। जिले के गांव नई-तिरवाड़ा में सोमवार को तीन दिवसीय तब्लीगी जलसे का समापन मुल्क की तरक्की, अमन और शांति की दुआओं के साथ हुआ। तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने जलसे में समाज को बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा, भाईचारे और इंसानियत के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। जलसे में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से करीब पांच लाख लोगों ने शिरकत की। दुआ में उमड़ा जनसैलाब तीन दिवसीय जलसे के आखिरी दिन दुआ में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। जलसे में तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे तक दुआ करवाई। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की, अमन और भाईचारे के लिए हर व्यक्ति को बुराई छोड़कर अच्छाई अपनानी चाहिए। मौलाना ने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहकर शिक्षा और र...