सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक बाबू मुल्कीराज सच्चे समाजवादी थे। आज नकली समाजवादियों ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने घोषणा कि बाबू मुल्कीराज सैनी के गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर किया जाएगा। इसके साथ ही कई विकास कार्य भी कराए जाएंगे। रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह काफिले के साथ सड़क मार्ग से गंगोह रोड स्थित एक कॉलेज में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू मुल्कीराज सैनी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज नकली समाजवादी गुंडागर्दी करते हैं। अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देते हैं। इनका मकसद सिर्फ अपना विकास करना है। भाजपा सरका...