मुंगेर, सितम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र के मुलुकटांड स्थित वार्ड संख्या 25 में सड़क की बदहाली से स्थानीय लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां स्थित प्रसिद्ध बड़ी काली मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ते हैं। लेकिन मुलुकटांड मोड़ से मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आवागमन में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। बरसात के कारण सड़क जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क लोगों को काफी परेशान कर रहा है। कीचड़ और जलजमाव के बीच ऊबड़-खाबड़ रास्ता पार करना लोगों के लिए चुनौती बन गया है। स्थानीय मोहल्ले वासी रोजाना इस समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं पूजा के दौरान यह स्थिति श्रद्धालुओं के लिए और भी प...