मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद। बुधवार को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की बैठक आशियाना में हुई। इसमें बिलारी के देवरी दिनौरा गांव में पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन के नाम पर की गई चालाकी और धोखाधड़ी पर आक्रोश जताया गया। नेताजी के बड़े प्रशंसक बृजपाल सिंह यादव द्वारा स्मृति उपवन के नाम पर खुशी से अपनी कीमती जमीन दान स्वरूप दी, लेकिन बिलारी के एक सपा जनप्रतिनिधि द्वारा उस जमीन को अपने दादा के नाम से बने ट्रस्ट के नाम करा दिया। जनप्रतिनिधि के इस कारनामे की बैठक में मौजूद सभी लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि नेताजी से जुड़े प्रकरण में सपा के इस जनप्रतिनिधि की इस चालाकी से शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा। उनके द्वारा जमीन को मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन ट्रस्ट के नाम कराया जाए। अन्यथा महासभा आंदोलन करने को विवश...