पीलीभीत, नवम्बर 23 -- समाजवादी आंदोलन के प्रणेता, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की 86वीं जयंती सयुस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू के आवास पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजवादी नेता उमाशंकर यादव रहे। संचालन ओम शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार ने कहा कि नेताजी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि संघर्ष, सादगी और समाजवादी विचारधारा की जीवंत पहचान थे। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करें और समाजवादी मूल्यों को घर-घर तक पहुँचाएँ। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने उनके साथ बीते संस्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम को समाजवादी छात्र सभा ...