अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर शिक्षकसभा की जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आगामी चार सितम्बर को आयोजित होने वाले 'मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2025 के लिए 11 सदस्यीय चयन समिति गठित की गई। कमेटी बायोडाटा के माध्यम से पांच योग्य शिक्षक व शिक्षिकाओं का चयन करके जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूरी शिक्षा व्यवस्था निजी क्षेत्र को सौंपकर गरीब, मजदूर व किसान के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि नेताजी के नाम पर सम्मान बिना भेदभाव के योग्य शिक्षकों को प्रदान किया जाता है। बैठक का संचालन करते हुए जिला महासचिव डॉ. घनश्याम यादव ने बताया कि चयन समिति में ...