अयोध्या, सितम्बर 13 -- अयोध्या,संवाददाता। शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे के पास स्थित सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था व्यस्त हो चुकी है,जंगलराज कायम हो गया है। आज प्रदेश में महंगाई,भ्रष्टाचार बेरोज़गारी,हत्या,चोरी,लूट व महिला सम्बन्धी अपराध चरम सीमा पर है। कानून का राज खत्म हो गया। प्रदेश की जनता उम्मीद भरी निगाहों से अखिलेश यादव की तरफ देख रही है। सभी कार्यकर्ता अभी से ही अपने अपने बूथों पर जुट जाएं। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री न बना पाने का अफसोस है लेकिन अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का म...